चैत नवरात्रि पर भक्तो ने की देवी के नौवे रुप की पूजा अर्चना

 



कृष्णा न्यूज़ के लिए राज गुप्ता विशेष रिपोर्ट

उरई । चैत्र मास की नवरात्रि के नवमी दिन नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में माता के भक्तों ने मां सिद्धिदात्री की विधि विधान से पूजा अर्चना कर मन्नत मांगी तथा जगह जगह देवी मंदिरो तथा घरो पर भंडारे आयोजित किये गये। नवरात्रि के अंतिम दिन महिलाओं पुरुषों बच्चों ने अपने अपने घरों में सिद्धिदात्री की हल्दी रोली चंदन मिष्ठान के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना की 










वही माता भक्तों ने मंदिर जाकर पूजा कर की माता की वही लोगों ने जवारे अपनी मन्नत के अनुसार ट्रैक्टर द्वारा जालौन वाली माता, रतनगढ़, मां शारदा माता बैरागढ़, कामाख्या माता समेत माता मंदिर पर जवारे चढ़ाएं तथा मन्नत मांगी वही भक्तों ने ढोलक पेटी के साथ अचरी गायन किया चारों ओर हो रही माता की जय जय कार । नगर के हल्ले के मंदिर कुइया रोड तथा काली माता मंदिर के अलावा जगह-जगह देवी मंदिर पर आयोजित देवी जागरण के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया