भए प्रकट कृपाला दीनदयाला कौशल्या हितकारी' के समवेत् स्वरों के साथ प्रकटे रामलला सरकार




कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

* धूमधाम के साथ मंदिरों और सनातनी घरों में मनाया गया राम प्राकट्योत्सव

* ऐतिहासिक रामलला मंदिर में हुआ मुख्य आयोजन
कोंच। इस जगत के कल्याण और मानव मात्र को को मानवोचित धर्म का संदेश देने के लिए धरा धाम पर अवतरित हुए भारतीय संस्कृति के पर्याय दाशरथि राम का प्राकट्योत्सव यहां सनातन धर्मावलंबियों के घरों तथा राम मंदिरों में धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। जैसे ही रामलला सरकार प्रकटे, गोले दाग कर इस शुभ घड़ी का संदेश आम जनमानस को दिया गया। राम प्राकट्योत्सव का मुख्य आयोजन भारी भीड़भाड़ के बीच यहां के अति प्राचीन और रानी झांसी के गुरुद्वारे रामलला मंदिर में हुआ। इस अवसर पर मंदिर के एकादश गद्दीधर महंत रघुनाथदास ने श्रद्घालुओं को दिए आशीर्वचन में कहा कि जिस प्रकार भगवान राम ने एक मनुष्य के रूप में अपने धर्म और कर्तव्यों का भलीभांति निर्वहन किया उसी प्रकार उनके आचरणों को अपने में ढालने का प्रयास करना चाहिए।
भारतीय संस्कृति के अग्रदूत और समूचे विश्व को मानवता का पाठ पढाने वाले कौशल्यानंदन राम का प्राकट्योत्सव गुरुवार रामनवमी को बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। शंख झालरों की समवेत् करतल ध्वनि के बीच अवधविहारी मंदिर, बड़ा मंदिर, सैरा के रामजानकी मंदिर, नईबस्ती के पड़री वालों के मंदिर में राम प्राकट्योत्सव परंपरागत रूप से मनाया गया। राम प्राकट्योत्सव का मुख्य आयोजन रानी लक्ष्मीबाई के गुरुद्वारे और क्रांतिकारियों के गढ रहे प्राचीन रामलला मंदिर में महंत रघुनाथ दास के सानिध्य में हुआ। मंदिर के पुजारी गोविंददास एवं विद्वान पंडित बिष्णुकांत शास्त्री ने शंख झालरों की ध्वनि के मध्य राम प्राकट्य की औपचारिकताएं संपादित कीं, तत्पश्चात् उनकी आरती उतारी गई तथा उपस्थित श्रद्घालुओं ने भगवान राम का स्तवन किया। श्रद्घालुओं ने मंदिर के प्रतीकों का भी दर्शन लाभ प्राप्त किया। जैसे ही प्रभु श्रीराम अवतरित हुए, गुड्डी देवी, विमला देवी, संतोषी सोनी, मुन्नी राठौर, लक्ष्मी, पूनम, संगीता, सोनम, कविता आदि महिलाओं ने बधाइयां गाईं। अंत में प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान रमेश पटैरिया, परशुराम झा, संतोष दुवे, भोलानाथ झा, दिनेश दुवे, हरीश याज्ञिक, ब्रजनंदन तिवारी, शैलेंद्र द्विवेदी, शचींद्र मोहन बसेड़िया, बिल्लू अग्रवाल, श्यामजी मिश्रा, संतोष वाजपेयी, संजीव सोनी, सुनील लोहिया, पवन झा, केके श्रीवास्तव, अश्विनी दुवे, हरीश याज्ञिक सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया