सीएचसी में विशाल मानसिक मेला सम्पन्न
माधौगढ़ जालौन। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ में मानसिक मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद सिंह चौहान ने हेल्थ मशीन लगाने का आश्वासन दिया एवं माधौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीस बेड के हॉल का फीता काटकर शुभारंभ किया और आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को एक एक स्मार्टफोन भी दिए गए। इस दौरान डा देवेन्द्र भिटौरिया कुलदीप राजपूत, विधायक प्रतिनिधि महेश सिंह राजावत, राजकिशोर गुप्ता निवर्तमान अध्यक्ष, ज्योति सिंह गजेंद्र राजपूत कोमल सिंह मानसिंह मनोज शिवहरे महेंद्र गौतम वेद प्रकाश राहुल शाक्यवार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें