भगवामय हुआ जालौन रामनवमी पर निकाली शोभायात्रा, भक्तो ने लगाए जय श्रीराम के जयकारे
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
जालौन। भये कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी के साथ हिंदू संगठनों ने नगर में श्री राम जन्मोत्सव के पुनीत अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली जो नगर के विभिन्न मार्गो से निकली राम भक्तों ने जगह-जगह शोभायात्रा में शामिल भक्तों को स्टाल लगाकर स्वागत किया गया डीजे के धुन पर राम भक्त सड़कों पर थिरकते नजर आए तो वहीं इस विशाल शोभायात्रा में पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद देखी गई सभी राम भक्तों द्वारा श्री राम तथा सनातन धर्म एकता जिंदाबाद के नारे भी लगाए जय श्री राम प्रक्तोत्सव नगर में बड़े धूमधाम से मनया गया इस जन्मोत्सव पर विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष आशीष द्विवेदी उपाध्याय अनुराग तिवारी बजरंग दल नगर संयुक्त मानवेंद्र परिहार हिंदू युवा वाहिनी ोअनूप दीक्षित आशीष परिहार प्रदुम्म द्विवेदी पंकज पाठक आदि हजारों की संख्या में शामिल शोभायात्रा में राम भक्तों ने द्वारकाधीश परिषद से जुलूस शुभारंभ किया जो नगर के छोटी माता मंदिर, झंडा चौराहा, पानी की टंकी होते हुए कांजी हाउस से देव नगर चौराहे से कोतवाली रोड काली माता मंदिर से कांजी हाउस होते बड़ी माता मंदिर पर इसका समापन किया गया श्री राम के शोभायात्रा में सनातन धर्म एकता जिंदाबाद जय श्रीराम के उद्घोष इस शोभायात्रा में श्री राम, लक्ष्मण, जानकी, हनुमान, शंकर जी, पार्वती, महाराणा प्रताप, भारत माता ,वाल्मीकि जी आदि झांकियां भी साथ में निकाली गई लगभग आधा दर्जन डीजे की गाड़ी में बज रहे राम भक्तों गीतों पर राम भक्तों सड़कों पर थिरक रहे थे सबसे आगे शेखर डीजे बैंड आगे राम भक्त गीत की धुन प्रस्तुत कर रही थी इस मौके पर आकाश गुप्ता, संजय विश्वकर्मा, राम जी अग्रवाल, देवेंद्र सिंह तोमर, लक्ष्मीकांत बजाज, लक्ष्मीकांत, गुड्डन प्रजापति, वैभव अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, पुनीत मित्तल, अनुराग गुप्ता ,सोनू चौहान, धर्मेंद्र चौहान ,ओंकार सिंह निरंजन, अभय राजावत कुंवर सिंह यादव सहित एक हजार से अधिक राम भक्त मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें