जुमे की नमाज में हजारों अकीदतमंदों ने मांगी अमन चैन की दुआ
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। मुकद्दस माहे रमजान में इस बार पांच जुमे पड़ रहे हैं। शुक्रवार को दूसरे जुमे के मौके पर नगर की दर्जन भर से अधिक मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई। इस मौके पर नमाजियों ने अपने गुनाहों की तौबा करने के साथ मुल्क में अमन-चैन कायम रहने व खुशहाली की दुआ मांगी। इससे पूर्व मस्जिदों के इमामों ने अपनी तकरीर खिताब करते हुए कहा, इस माहे मुबारक का एक-एक लम्हा बहुत कीमती है। लिहाजा इसकी कद्र करें। नमाज, रोजे और तमाम इबादतों में अपना वक्त गुजारें। बुराइयों और गुनाहों से बच कर इस माहे मुबारक का एहतराम करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें