बिलों की अदायगी में दिलचस्पी नहीं दिखाने वाले बिजली उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की रियायत देने के मूड नजर नहीं आ रहा नजर नहीं आ रहा

 


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

कोंच। बिलों की अदायगी में दिलचस्पी नहीं दिखाने वाले बिजली उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की रियायत देने के मूड मेंc नजर नहीं आ रहा है और अदेयता में बिजली कनेक्शन बेमुरौव्वती से काटे जा रहे हैं। बुधवार को डोर टू डोर चेकिंग अभियान पर निकले बिजली विभाग के अधिकारियों ने 60 उपभोक्ताओं के कनेक्शन उड़ाए जबकि करीब पांच लाख रुपए राजस्व वसूला।

बिजली बकाएदारों द्वारा अपनी बिलों की बकाया धनराशि जमा करने में बरती जा रही कोताही को देखते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों ने उनके घरों की कुंडियां खड़कानी शुरू कर दी हैं। बुधवार को  विभागीय अधिकारियों एसडीओ अनिरुद्ध कुमार मौर्य, अवर अभियंता रामू गुप्ता ने विभागीय कर्मियों की टीम के साथ मोहल्ला गांधी, सुभाष नगर एवं गोखले नगर में डोर टू डोर अभियान चलाया जिसमें कुछ बकाएदारों ने तो बिल जमा कर दिए लेकिन तमामों ने बिल जमा नहीं कराए जिस पर सख्त हुए अधिकारियों ने 60 बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए जबकि पांच लाख रुपए की वसूली हुई। एसडीओ ने चेतावनी दी कि जिनके कनेक्शन काटे गए हैं वे उसी स्थिति में जोड़े जाएंगे जब वह पूरी बकाया धनराशि जमा कर देंगे। इस मौके पवन पटेल, कन्हैया, मनीष कुमार, अरविंद बाबा, सहित कई लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया