प्रवक्ता के सेवा निवृत्त होने पर हुआ विदाई समारोह
वीरेंद्र सिंह सेंगर
अजीतमल औरैया। आज श्री जनता इंटर कॉलेज में विद्यालय के प्रवक्ता श्री शिव प्रकाश दुबे के सेवानिवृत्त होने पर एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। बताते चलें कि इस अवसर कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन उपाध्याय सेवानिवृत्त शिक्षक को माल्यार्पण कर एवं अंगवस्त्रम भेंट कर किया। इस अवसर पर उन्होंने शिव प्रकाश दुबे को समस्त विद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिह्न भी भेंट किया। प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में दुबे जी के स्वस्थ एवं सुखी आगामी जीवन हेतु शुभकामनाएं की। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सहभागिता करते हुए डाइट अजीतमल के प्रवक्ता डॉ विजय राजपूत एवं डॉ निधि अवस्थी ने भी दुबे जी के सरल एवं सहज व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सर्वेश बाबू गौतम, नवीन कुमार तिवारी एवं होशियार सिंह राजपूत ने श्री दुबे के सेवाकाल को याद करते हुए उनके मार्गदर्शन हेतु धन्यवाद दिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर व पुष्प गुच्छ भेंट अभिनन्दन किया । इस समारोह में मुख्यतः मधू सिंह, रचना सिंह, उमा दुबे, डॉ सुवृत्ता दीक्षित, नीतू पाठक, यशेन्द्र कुमार सिंह, महेश चन्द्र पाल, सुधीर दुबे, सुजीत त्रिपाठी, ऋषभ पाण्डेय, विजय दुबे, छोटेलाल, धीरेन्द्र सिंह, प्रदीप तिवारी आदि शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। सभा का संचालन डॉ शशि शेखर मिश्र ने किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें