पहाड़गांव सहकारी संघ के निर्विरोध अध्यक्ष बने बड़े परिहार
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। पहाड़गांव सहकारी संघ लिमिटेड पहाड़गांव के अध्यक्ष पद के निर्वाचन में शुक्रवार को पर्चा दाखिल की प्रक्रिया में एकमात्र नामांकन दाखिल होने के बाद इस पद पर भगवती प्रसाद उर्फ बड़े परिहार के निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ हो गया है। जैसे ही भगवती प्रसाद के निर्विरोध अध्यक्ष बनने की जानकारी उनके समर्थकों को हुई, उन्होंने मिष्ठान खिलाकर उन्हें नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी। चुनाव अधिकारी नरेंद्र पटेल व सचिव की मौजूदगी में पूरी प्रक्रिया विधिवत तरीके से पूरी की गई। सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कैलिया थाना पुलिस मुस्तैदी से डटी रही। भगवती प्रसाद का कहना है कि पहाड़गांव सहकारी संघ की जर्जर बिल्डिंग को सही कराया जाएगा, किसानों को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें