भरेह थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद कामिल ने ​​​​​​​यूं मनाई सप्तमी:कन्याओं को चुनरी ओढ़ाकर खुद परोसकर भोजन कराया; उपहार देकर विदाई की


वीरेंद्र सिंह सेंगर

चकरनगर/इटावा। भरेह थाना प्रभारी ने नवरात्र की सप्तमी पर मंगलवार को थाना भरेह परिसर में विधि-विधान से कन्या पूजन किया थाना प्रभारी  निरीक्षक मो0कामिल ने सबसे पहले कन्याओं को विधि सम्मत आमंत्रित कर उनको ससम्मान पूजनीय स्थान पर बिठाकर फिर चुनरी ओढ़ाई इसके बाद खुद खाना परोसरकर उनको भोज करवाया श्री कामिल ने दक्षिणा देकर कन्याओं से आशीर्वाद भी लिया श्री कामिल ने मां भगवती के सात स्वरूपों की प्रतीक सप्तमी पर कन्या भोजन परोसा दिलचस्प बात तो उस समय आई कि जब एक नन्हें-मुन्हें को अपने हाथों से स्वत: बैठकर प्रसादी खिलाने लगे यह दृश्य ऐसा भाव विभोर कर देने वाला था कि कहीं भी किसी प्रकार की यह स्थिति परिलक्षित नहीं हो रही थी कि मोहम्मद कामिल किसी दूसरे धर्म संप्रदाय से आते हैं जबकि उनका इस समय रोजा इफ्तार भी चल रहा है उसके बाद भी उनकी निष्ठा,लगाव और धर्म सनातन के प्रति रुचि कितनी प्रभावी है यह सब देखने को उस समय से मिल रही है कि उन्होंने जब से इस थाने की बागडोर संभाली है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया