चैत्र नवरात्र की महानवमी को देवी स्थलों पर मची श्रद्धालुओं की धूम
बैंड बाजों ढोल नगाड़ों और देवी गीतों के साथ चढ़ाए गए जवारे
वीरेंद्र सिंह सेंगर
औरैया। संपूर्ण देश में जहां आज माता रानी के नवरात्रों में के अंतिम दिवस नवमी जो श्री राम नवमी के नाम से भी जानी जाती है की हर जगह धूम मची रही वहीं जगह-जगह माता रानी के दरबारों में धूमधाम के साथ जवारी चढ़ाने का भी सिलसिला जारी रहा।बताते चलें कि इसी के क्रम में आज जनपद के नदी तटवर्ती ग्राम जुहीखा ( जो पांच नदियों के संगम पर स्थित है) के पुल के नजदीक स्थित मां कर्णावती करण खेरा मंदिर पर आज महानवमी नवरात्र के अंतिम दिवस पर सीमावर्ती जनपदों इटावा औरैया और जालौन से श्रद्धालुओं ने आकर अपने अपने घरों में बोए हुए माता रानी के ज्वारों को बैंड बाजों ढोल नगाड़ों और नाच गाने के साथ दरवार में चढ़ाए जो खबर लिखे जाने तक अनवरत जारी है वही स्थान पर पुलिस प्रशासन का भी पहरा देखने को मिला तथा विभिन्न प्रकार की लगी दुकानों पर भी श्रद्धालुओं की खरीदारी देखी गई जिससे स्थान पर बहुत ही भव्य नजारा देखने को मिल रहा था, क्योंकि दरबार में आने वाले जवारों के साथ साथ कुछ लोग हैरतअंगेज करतब के साथ अपने गालों में लोहे की मोटी सांघ को आर पार कर घुसेड़ कर चलते नजर आ रहे थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें