ऑटो ने बुरी तरह रौंद मारे पैर


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

कोंच। सड़क पर पैदल जा रहे एक व्यक्ति के दोनों पैरों को कुचलता हुआ निकले ऑटो को राहगीरों ने पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है। घायल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां से स्थिति गंभीर देखते हुए उसे कानपुर रेफर कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला भगतसिंह नगर निवासी 45 वर्षीय वकील अहमद पुत्र नसीर अहमद बुधवार की शाम करीब 6 बजे कहीं बाहर जाने के लिए जैसे ही अपने घर से बाहर निकला तभी वहां से गुजरी तेज रफ्तार ऑटो यूपी 92 एटी 1745 के चालक ने लापरवाही बरतते हुए वकील के दोनों पैर बुरी तरह कुचल दिए। घायल वकील को आनन फानन में उपचार हेतु सीएचसी ले जाया गया जहां गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल और वहां से कानपुर रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार वकील अहमद के पैर इतनी बुरी तरह कुचले हैं, कि उन्हें काटने की नौबत तक आ सकती है। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर ऑटो चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। राहगीरों की मदद से पुलिस ने ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया है, चालक की खोजबीन की जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया