सीतानाथ और द्वारिकाधीश मंदिर में भी मनाई गई रामनवमी
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। भगवान राम का प्राकट्योत्सव रामनवमी पर्व नगर के सुप्रसिद्ध सीतानाथ और द्वारिकाधीश मंदिरों में भी श्रद्धाभाव से मनाया गया। सैकड़ों भक्तों ने इस आनंददायक क्षण को हृदयंगम कर प्रभु श्रीराम के चरणों में शीश नवाया।
सुभाष नगर स्थित अति प्राचीन और सुविख्यात सीतानाथ मंदिर में गुरुवार शाम को रामनवमी का पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। मंदिर के पुजारी पंडित जय गोविंद मिश्रा के सानिध्य में वेदध्वनि के बीच भगवान राम का प्राकट्य कराया गया और आरती उतारकर प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान मंदिर के व्यवस्थापक मनोज गुप्ता, विज्ञान विशारद सीरौठिया, ओमशंकर अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, पप्पू चौधरी, सीता गुप्ता झांसी आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि उक्त मंदिर नगर के लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र है जहां नित्य प्रति दर्शनार्थियों की भारी भीड़ जुटती है। उक्त मंदिर का निर्माण नगर के धर्मनिष्ठ लाला हरप्रसाद ओमरे ने कराया था और वर्तमान में इसका प्रबंधन मनोज गुप्ता एडवोकेट के हाथों में है। इधर, पटेल नगर में बिजली पावर हाउस के पास स्थित द्वारिकाधीश मंदिर में भी प्रभु श्रीराम का प्राकट्य उत्सव धूमधाम से मनाया गया, सैकड़ों लोगों ने मंदिर में मत्था टेका और प्रसाद ग्रहण किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें