चैत्र नवरात्र की नवमी पर कन्याओं का पूजन व उनको भोज कराया गया


* देवी स्वरूप कन्याओं को दक्षिणा व उपहार भेंट किए गए 

वीरेंद्र सिंह सेंगर

औरैया।एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा चैत्र नवरात्र नवमी के पावन अवसर पर आज दिनाँक 30  मार्च 2023 दिन गुरुवार को प्रातः 9 बजे शहर से लगभग 4 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम- धीरजपुर में विशाल कन्या पूजन व कन्या भोज का आयोजन किया गया, आयोजन के अंतर्गत नन्हीं कन्याओं के मस्तक पर रोली का तिलक व पुष्प वर्षा कर उनका आरती पूजन किया गया, उसके उपरांत उनको प्रसाद स्वरूप हलवा, पूड़ी, जलेबी, दही, मिष्ठान आदि द्वारा श्रद्धा पूर्वक भोजन कराया गया तथा दक्षिणा, फल, उपहार आदि भेंट किए गए, कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने अपने मनपसंद गीत पर नृत्य प्रस्तुत किए।वहीं कन्या भोज कार्यक्रम में  समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि ग्राम धीरजपुर में स्थित समिति के ग्रामीण कार्यालय में नवरात्रि में प्रति वर्ष दो बार कन्या भोज कार्यक्रम विधि विधान से आयोजित किया जाता है, कार्यक्रम के अंतर्गत महिला शाखा तुलसी की प्रभारी बबिता गुप्ता ने बताया कि नवरात्र के 9 दिनों देवी दुर्गा मां के नौ पावन स्वरूपों की साधना अत्यंत शुभकारी व फलदाई मानी जाती है, अष्टमी व नवमी के दिन देवी स्वरूप कन्याओं के विशेष पूजन व कन्या भोज का विशेष महत्व होता है, प्राचीन हैं कि नवरात्रि में कन्याओं में देवी दुर्गा के विभिन्न रूपों का वास होता है, सच्चे मन से कन्या पूजन व कन्या भोज कराने से सर्व मनोकामना व विशेष पुण्य फल की प्राप्ति होती हैं। आयोजन में प्रमुख रूप से  योगेश गुप्ता (बैंक वाले), मनीष पुरवार (हीरू), अर्पित गुप्ता, आनन्द गुप्ता डाबर, रानू पोरवाल, कपिल गुप्ता, आदित्य पोरवाल, सतीश कुमार आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया