मार्ग निर्माण में घोर धांधली, खड़ंजा ईंट के स्थान पर चार नंबर ईंट बिछाकर की जा रही खानापूर्ति


वीरेंद्र सिंह सेंगर 

अयाना औरैया। संपूर्ण प्रदेश में जहां सरकार पूरी तत्परता एवं इमानदारी से विकास कार्यों को करवाने के लिए प्रयासरत है वही कुछ चुनिंदा ठेकेदारों द्वारा सरकार की साख को चूना लगाने का कार्य धड़ल्ले से कर रहे हैं।बताते चलें कि जनपद औरैया के विकासखंड औरैया तहसील अजीतमल के बीहड़ी क्षेत्र की पंचायत बबाइन और असेवा के बीच से होते हुए इटावा जनपद की सीमा को पुल द्वारा भरेह को मिलाने वाले मार्ग पर खड़ंजा निर्माण का कार्य जोरों से चल रहा है जहां ठेकेदार द्वारा मानक के अनुसार कार्य नहीं कराया जा रहा है।ज्ञात हो कि इस मार्ग पर ठेकेदार द्वारा जहां खड़ंजा ईंट बिछाने का कार्य करना चाहिए वहीं सरकार के आदेशों को दरकिनार करते हुए ठेकेदार ने मार्ग पर नंबर 3 के भी नीचे चार नंबर ईंट बिछाकर इस बात का संदेश दिया है कि ठेकेदारों की मनमानी लगातार चलती रहेगी क्षेत्र में इस बात पर आक्रोश है की सरकार के अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा तत्काल इसकी जांच करवा कर मानक के अनुसार कार्य कराया जाए जिससे मार्ग को लंबी समयावधि तक व्यवस्थित रखा जा सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया