गेहूं की पराली में आग लगने से हड़कंप, बाल बाल बची आसपास खेतों में खड़ी गेहूं की फसल


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

कोंच। शासन-प्रशासन की तमाम सख्ती और रोक के बाबजूद खेतों में फसलों की कटाई के बाद पराली जलाए जाने की घटनाओं में राई रत्ती कमी नहीं देखने को मिल रही है। शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तूमरा में गेहूं के कटे एक खेत की पराली में आग लगा दी गई जिससे आसपास के खेतों में पकी खड़ी फसल तक आग की लपटें पहुंचने की आशंका को देखते हुए हड़कंप मच गया और आग से फसलें बचाने की कवायद में किसानों में भगदड़ देखने को मिली। हालांकि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी गाड़ी लेकर मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पा लिया जिससे आग आसपास गेहूं के खेतों की तरफ नहीं बढ़ सकी और बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया। चूंकि अभी भी गेहूं की फसल पूरी तरह से कटी नहीं है सो किसानों की नींद ऐसे हादसों की आशंकाओं को लेकर उड़ी रहती है। आज भी अगर थोड़ी सी भी लापरवाही हो जाती तो बड़ा नुकसान होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया