शोभा यात्रा के भक्तो का जगह जगह हुआ स्वागत
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
०-गंगा जमुनी तहजीब से प्रसिद्ध नगर मे हिदू मुस्लिम सभी ने राम भक्तो का किया स्वागत
इनसेट –जालौन।श्री राम जन्मोत्सव में निकाली शोभायात्रा के भक्तो को नगर के भक्तो द्वारा जगह जगह स्टाल लगाकर उनका स्वागत सत्कार किया गया जिनमे गंगा जमिनी तहजीव से प्रसिद्ध हिंदू मुस्लिम ने मिलकर जगह जगह शोभा यात्रा के भक्तो का किया स्वागत पिलाया ठंडा जल, शर्वत, मिस्ठान।
बड़े डाक घर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्टाल लगाकर शोभायात्रा में शामिल राम भक्तों को शीतल वितरित किया गया तो वही बाजार के अन्य मित्तल अनुराग गुप्ता अखिल श्रीवास्तव पप्पू चौहान चित्रांश आदि द्वारा शरबत पेठा मिष्ठान तथा शीतल पेयजल राम भक्तों को स्टाल लगाकर बुलाया गया तथा पुष्प वर्षा भी की गई इस मौके पर हर्ष गुप्ता ,निखिल बाथम ,सत्यम यागिक, आदित्य ,ह्रदय, स्वयं गोस्वामी, शिवम सेंगर,गोपाल जी, अनुरूध, अनुराग, आकाश, इमरान अंसारी, रहीस, आदिल आदि ने इस आयोजन में अपना अपना सहयोग प्रदान किया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें