नवरात्र की नवमी पर सिंहवाहिनी मंदिर पर लगा मेला, मैया के दर्शनों को उमड़ा जनसैलाब


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

* सिंहवाहिनी, मां काली, बड़ी माता, हुल्कादेवी मंदिरों में अर्पित किए गए जवारे 

कोंच। चैत्र नवरात्र की नवमी पर गुरुवार को नगर के सभी देवी मंदिरों में दर्शनार्थियों की अपार भीड़ देखने को मिली। शक्ति साधना के प्रमुख केंद्रों प्राचीन सिंहवाहिनी, मां काली, बड़ी माता, हुल्कादेवी, बोदरी माता, अनंदी माता, शीतला माता, कैला देवी आदि मंदिरों पर सुबह से लेकर देर रात तक पूजा अर्चना का क्रम चलता रहा। भारी संख्या में देवी भक्तों ने मां की आराधना कर नारियल प्रसाद चढ़ाकर मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगा। वहीं नवमी पर पूरे दिन देवी मंदिरों पर विसर्जित करने के लिए जवारों की शोभायात्राएं निकलने का सिलसिला चलता रहा। सिंहवाहिनी मंदिर पर परंपरागत रूप से नवमी पर शाम को मेला लगा जिसमें अपार भीड़ देखने को मिली, मैया के दर्शनों के लिए जनसैलाब उमड़ा था। ठीक मध्य रात्रि मां सिंह वाहिनी की मंगला आरती का विधान है जो वर्ष में सिर्फ दो बार होती है। नगर के अलावा सिद्धपीठ मां शारदा बैरागढ़, रतनगढ़ माता मंदिर, रक्तदंतिका माता आदि देवी मंदिरों में जवारे चढ़ाने के लिए नगर व ग्रामीण क्षेत्र से काफी संख्या में भक्तगण कड़ी धूप में ट्रैक्टरों, पिकप या अन्य वाहनों से जाते दिखे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया