तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा युवक को, आधा किमी दूर मिला सिर
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* रोड पर छितराए शरीर के चीथड़े, देर रात जालौन रोड पर भेंड़ की घटना
कोंच। तेज रफ्तार ट्रक ने बुधवार की रात सड़क पर जा रहे एक युवक को बुरी तरह से रौंद डाला जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना कितनी वीभत्स थी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि युवक का सिर धड़ से अलग हो गया था और घटनास्थल से आधा किमी दूर मिला। पूरी सड़क पर उसके शरीर के चीथड़े छितराए मिले जिन्हें समेटने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। घटना कोंच जालौन रोड पर स्थित गांव भेंड़ की है। मृतक मध्यप्रदेश का निवासी बताया गया है जो अपनी ससुराल भेंड़ आया हुआ था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव भेंड़ में बुधवार रात करीब आठ बजे एक युवक सड़क पर पैदल जा रहा था तभी पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक उसे रौंदता हुआ तेजी से निकल गया। राहगीरों ने इस घटना की सूचना भेंड़ चौकी पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि शरीर के चीथड़े उड़ गए थे जो रोड पर काफी दूर तक बिखरे पड़े थे और सिर और एक हाथ धड़ से गायब थे। खोजबीन करने पर उसका हाथ थोड़ी दूर और सिर करीब पांच सौ मीटर दूर पड़े मिले। शव की हालत यह थी कि पहचानना मुश्किल था, कपड़ों के आधार पर पुलिस ने उसकी शिनाख्त की कोशिश की लेकिन रात दस बजे तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। उसके पास से ऐसा कोई कागज भी नहीं मिला जिससे मृतक की पहचान हो पाती। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि बाद में मृतक की शिनाख्त मध्यप्रदेश के जिला निवाड़ी के थाना पृथ्वीपुर के गांव जेर के रहने वाले 24 वर्षीय नंदू बरार पुत्र आशाराम के रूप में हुई जो पत्नी रिंकी के साथ कुछ दिन पहले ही अपनी ससुराल भेंड़ आया था। रिंकी की तहरीर पर अज्ञात वाहन व उसके चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें