'बच्चों के उत्पीड़न और शोषण के विरुद्ध भी गांव में अभियान चलाने की जरूरत'
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। बच्चों के मानसिक, शैक्षिक एवं शारीरिक विकास पर चर्चा और कार्य योजना बनाने के लिए नदीगांव विकास खंड कार्यालय में बाल संरक्षण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अर्जुनसिंह परिहार रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ नदीगांव गौरव कुमार ने कहा कि मानसिक और शारीरिक हिंसा के शिकार बच्चों की हरसंभव मदद की जाए। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बच्चों के हित में चलाई जा रहीं योजनाओं के बाबत बताया गया। यह भी बताया गया कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों की किसी भी मुश्किल या मुसीबत में मदद करने के लिए सरकार 24 घंटे संकल्पित है। इसके लिए 1098 नंबर डायल करना होगा, नंबर डायल करते ही मदद वहां पहुंच जाएगी। इस मौके पर समिति के सदस्यों से कहा गया कि वह अपने अपने इलाके में इस तरह का सर्वे कराएं कि कोई बच्चा अकेला है या बीमार है तो उसकी तुरंत मदद करें। उस बच्चे को भी तलाशने का कार्य किया जाए जो गुम हो चुका है। उत्पीड़न और शोषण के विरुद्ध भी गांव में अभियान चलाने की जरूरत है। बाल विवाह जैसी कुरीतियों को हतोत्साहित करें और पुनरावृत्ति न होने दें। इन कामों के लिए पुलिस विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। इस मौके बीईओ सुनील राजपूत, थानाध्यक्ष वीरेंद्र पटेल, डॉ. देवेंद्र भिटौरिया, गंधर्व सिंह, पवन सिंह, दीपक कुमार, संदीप रावत सहित कई लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें