पोषण पखवाड़े में मोटे अनाज के बारे में जागरूक करें


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

कोंच। महिला एवं बाल विकास विभाग ब्लॉक कोंच द्वारा पोषण पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को जागरूकता रैली निकाली गई। खंड विकास कार्यालय से प्रारंभ की गई इस रैली को खंड विकास अधिकारी प्रतिभा शाल्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने मोटे अनाज के उपयोग के बारे में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने हेतु विभाग की महिलाओं को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों एवं महिलाओं में पोषण स्तर में सुधार के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देश पर पोषण पखवाड़े का आयोजन 3 अप्रैल तक किया जा रहा है। स्वस्थ रहने के लिए पोषण बहुत जरूरी है। पोषण के बगैर व्यक्ति अच्छे से अपना जीवन नहीं जी सकता है। उक्त जागरूकता रैली में शामिल महिलाएं स्लोगन लिखी तख्तियां हाथों में लेकर आगे आगे चल रहीं थीं। वहीं बाल विकास परियोजना अधिकारी चंद्रप्रभा खरे ने कहा, पोषण पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य मोटे अनाज के बारे में जागरूकता लाना है। इस अभियान के तहत सभी बच्चों का वजन एवं उनकी लंबाई मापी जाएगी। सही पोषण के लिए कमजोर बच्चों का नामांकन किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य सेविका उषा देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री सीमा सचान, अंजली वर्मा, सरोज गुप्ता, रानी देवी, शांति देवी, स्नेहलता, रेखा, विनीता, राजकुमारी, संतोषी, रीना, राजेश्वरी, सुमित्रा, नीतू, रंजना, नीलम,अंजना, गीतांजलि, मीना गोस्वामी, मीरा, लक्ष्मी देवी सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्त्रीं शामिल रहीं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया