कोंच से अंडा गई 29 कुंडीय श्रीराधाकृष्ण महायज्ञ की कलश यात्रा में उमड़ी भारी भीड़
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* ग्राम अंडा में महायज्ञ, भागवत कथा व संत प्रवचन शुरू
कोंच। सीमावर्ती गांव अंडा में स्थित डिकौली माता मंदिर पर आयोजित 29 कुंडीय श्रीराधाकृष्ण महायज्ञ, श्रीमद्भागवत कथा एवं संत प्रवचन का आयोजन शुक्रवार से प्रारंभ हो गया। इससे पूर्व कोंच से अंडा गांव तक भव्य कलशयात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की भीड़ मौजूद रही। सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं की रही।
उक्त धार्मिक अनुष्ठान को लेकर शुक्रवार की दोपहर नगर के नदीगांव रोड स्थित प्राचीन रामकुंड से 518 कलशों में पवित्र जल भरकर सैकड़ों महिलाएं व युवतियां भव्य व विशाल कलश यात्रा में शामिल हुईं। आम्रपत्तों व पुष्पों से सुसज्जित कलश सिर पर रखकर महिलाएं भक्ति गीत गाती हुईं चल रहीं थीं, डीजे पर बज रहे भजनों पर युवा थिरक रहे थे। बच्चे भी हाथों में झंडे थामकर डीजे पर बज रहे संगीत पर झूम रहे थे। कलश यात्रा में कथा के परीक्षित शिवराम पटेल-सुदामा देवी सिर पर भागवत पुराण रखकर चल रहे थे। मुख्य मार्ग पर भ्रमण करती हुई कलश यात्रा आयोजन स्थल ग्राम अंडा पहुंची जहां गणेश पूजन के साथ ही उक्त सभी धार्मिक आयोजन शुरू हो गए हैं। कलश यात्रा में कथा वाचिका प्रियंका शास्त्री वृंदावन धाम, प्रवचन प्रवक्ता बाल व्यास नैना सरस किशोरी वृंदावन धाम, आयोजन के प्रबंधक चंद्रशेखर कुशवाहा भगतजी, महंत ईश्वरदास, पुजारी लक्ष्मीदास, महायज्ञ के मुख्य यजमान सुमन देवी-सुरेश तिवारी, यज्ञाचार्य सौरभ महाराज दतिया सहित ग्राम अंडा और आसपास के क्षेत्र से आए हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें