अब छह मार्च तक चलेगा फाइलेरिया दवा खिलाने का अभियान



शत प्रतिशत लोगों को दवा खिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग सक्रिय

अब तक 13.80 लाख से अधिक लोग खा चुके हैं दवा

जालौन, 28 फरवरी 2023। जनपद में 10 से 27 फरवरी तक चलने वाला फाइलेरिया अभियान अब बढ़ा दिया गया है। अब जिले में एक मार्च से छह मार्च तक मापअप राउंड चलेगा। इस अभियान की तारीख बढ़ाने के पीछे अधिकाधिक लोगों को दवा खिलाने का उद्देश्य है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वेक्टर बोर्न डिजीज अरविंद भूषण ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन के तहत जनपद में 10 फरवरी को एमडीए अभियान शुरू हुआ था। अभियान में जिलाधिकारी  चांदनी सिंह ने स्वयं दवा खाकर अभियान का शुभारंभ किया था। यह अभियान 27 फरवरी तक चलना था। अब इसे और बढ़ा दिया गया है। अब यह अभियान छह मार्च तक चलेगा। उन्होंने बताया कि  इस बार छूटे हुए स्कूल, कालेज, सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों, घुमंतू आबादी, मलिन बस्ती में रहने वाले लोगों को और दवा खाने से इंकार करने वाले लोगों को खोजकर फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। उन्होंने बताया कि 19.43 लाख आबादी को दवा खिलाने का लक्ष्य है और अब तक 13.80 लाख सेअधिक लोगों को दवा खिलाई जा चुकी है।  

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. जीएस स्वर्णकार ने बताया कि दवा खाने से बचने के लिए बहाने बिल्कुल भी न करें। दवा खाने के बाद जी मिचलाना, चक्कर या उल्टी आए तो घबराएं नहीं। ऐसा शरीर में फाइलेरिया के परजीवी होने से हो सकता है, जो दवा खाने के बाद मरते हैं। ऐसी प्रतिक्रिया कुछ देर में स्वतः ठीक हो जाती है। यह बीमारी इस मामले ज्यादा खतरनाक है कि इसके लक्षण ही 10-15 वर्ष बाद दिखते हैं और जब दिखते हैं तब इसका कोई खास उपचार नहीं बचता है। वहीं शुरू में संक्रमित व्यक्ति बिना किसी लक्षण के दूसरे स्वस्थ व्यक्ति को संक्रमित करता रहता है।

बायोलाजिस्ट भावना वर्मा ने स्पष्ट किया कि दवा स्वास्थ्य कार्यकर्ता के सामने ही खानी है और दवा खाली पेट नहीं खानी है।  फाइलेरिया की दवा दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती व अत्यधिक बीमार लोगों को नहीं खानी है। शेष सभी लोग साल में एक बार और लगातार पांच वर्ष तक दवा खाकर भविष्य में फाइलेरिया जैसी बीमारी से मुक्ति पा सकते हैं। यह दवा पूरी तरह सुरक्षित है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया