सीएचसी से संबद्ध एम्बुलेंस गाड़ियों का जांचा रख रखाव
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच(जालौन): इमरजेंसी मेंडीसिन लर्निंग सेंटर के सीनियर असिस्टेंट रोहित चंद्रा ने मंगलवार को सीएचसी पहुंचकर संबद्ध एम्बुलेंस गाड़ियों का रख रखाव जांचा।
रोहित चंद्रा ने सीएचसी से संबद्ध डायल 108 की तीन और डायल 112 की एक गाड़ी में ऑक्सीजन सिलेंडर, इमरजेंसी दवाएं, एसी आदि की व्यवस्था जांची। उन्होंने एम्बुलेंस गाड़ियों के प्रपत्र, गाड़ियों की अंदर और बाहर की बॉडी व पहियों की स्थिति भी जांची। उन्होंने गाड़ियों के चालक व हेल्पर सहित अन्य स्टॉफ सदस्यों से आवश्यक और भी जानकारी ली। इस दौरान चालक सतीश, सोनू, प्रवेश, हरिशंकर, मनीष, विमल, इएमटी अनिल, विकास, अमरेंद्र, दशरथ, दिनेश, हेल्प डेस्क हेमंत मिश्रा आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें