चंबल वैली के बीहड़ी क्षेत्र में भी अब निखरने लगीं हैं प्रतिभाएं,चंबल वैली क्षेत्र का होगा अब शीघ्र विकास*- वीरेन्द्र सिंह सेंगर
वीरेंद्र सिंह सेंगर
अयाना औरैया ।आज से लगभग दो दशक पहले जहां चंबल वैली पंचनाथ धाम क्षेत्र में दस्युओं की चहल कदमी और गोलियों की तड़तड़ाहट गूंजती थी वहां अब आई शांति के बाद क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होने की झलक सामने दिखाई दे रही है, जिससे इस क्षेत्र में कई प्रतिभावान वाल्य विद्यार्थियों द्वारा सैन्य स्कूल में प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर अपना परचम लहराया है जो इस बात का द्योतक है कि अब वह दिन दूर नहीं जब इस चंबल वैली क्षेत्र को भी विकास के नए आयाम शीघ्र हासिल होंगे।बताते चलें कि अभी कुछ दिन पूर्व सैनिक और शिवनाडर फाउंडेशन के विद्यालय में प्रवेश हेतु परीक्षा आयोजित की गई जिसमें इस क्षेत्र के कई होनार बालकों ने अपना परचम लहराया और विद्यालयों में प्रवेश हेतु सफलता हासिल की जो इस बात का द्योतक है कि इस पिछड़े हुए क्षेत्र में अब नई इबादत लिखने का कार्य शुरू हो चुका है, इसी के तहत जनपद औरैया के बीहड़ी क्षेत्र के यमुना नदी तट पर स्थित ग्राम फरिहा निवासी रितुल सिंह सेंगर के सुपुत्र अर्णव ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल के साथ-साथ एचसीएल कंपनी के मालिक एवं प्रमुख उद्योगपति शिव नाडर द्वारा संचालित *शिव नाडर फाउंडेशन* के विद्यालय में प्रवेश हेतु दी गई परीक्षा में 300 अंकों में से 254 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंकिंग में 2414 स्थान के साथ सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ाया है।ज्ञात हो कि अर्णव ने यह परीक्षा बीहड़ के ही प्राथमिक विद्यालय पाकर का पुरवा में पढ़कर सफलता हासिल की जिनके प्रधानाध्यापक विनोद कुमार पांडे भी अपने छात्र की इस सफलता पर बहुत ही अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं तथा परिवार के लोगों ने उनका बहुत बहुत आभार व्यक्त किया तथा गांव में विद्यालय की ओर से आई टीम ने उनके घर का वेरिफिकेशन भी किया है।इस सफलता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता और चंबल वैली क्षेत्र के विकास हेतु तत्पर रहकर लेखन का कार्य कर उच्च शिखर पर ले जाने की चाहत रखने वाले चंबल परिवार के समन्वयक वीरेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब इस पिछड़े हुए क्षेत्र जो बरसों से अपने विकास की राह देख रहा था जल्द ही देश के नक्शे पर अलग से एक पहचान कायम करेगा तथा उन्होंने इन प्रतिभावान वाल्य विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं तथा सफ़ल छात्रों के अभिभावकों को बच्चों को उचित दिशा और शिक्षा देने के लिए आभार व्यक्त किया और सभी अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों के भविष्य को निखारने का यह सुनहरा मौका है जिसमें आप बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का कार्य कर सकते हैं, जिससे चंबल क्षेत्र के साथ-साथ जनपद और प्रदेश का नाम रोशन हो सकेगा और इस पिछड़े क्षेत्र को शीघ्र ही विकास का आयाम मिलने में मदद मिलेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें