बकाएदारों से राजस्व वसूली करने पहुंचे तहसीलदार व बिजली विभाग के अधिकारी


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

कोंच। विद्युत विभाग द्वारा बड़े बकाएदारों से सख्ती से राजस्व वसूली करने के सरकारी आदेशों के क्रम में तहसील प्रशासन भी विद्युत विभाग के सहयोग में उतरा है। बिजली विभाग के एसई और एक्सईएन के साथ तहसीलदार आलोक कुमार कटियार भी बाकीदारों से वसूली करने पहुंचे।
सोमवार को कोंच विद्युत उपखंड के ग्राम पनयारा में बिजली विभाग द्वारा एक दिनी शिविर लगाया गया जिसमें अधीक्षण अभियंता आरके यादव, अधिशासी अभियंता राधेश्याम ने ग्रामीण उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण किया। वहीं बड़े बकाएदारों से करीब 30 हजार रुपए का राजस्व वसूल किया गया और मौके पर राजस्व जमा न करने पर कई विद्युत संयोजन काट दिए गए। उपखंड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य व अवर अभियंता रामू गुप्ता ने ऐसे सभी उपभोक्ताओं को चेताते हुए कहा कि अगर राजस्व जमा किए बगैर कनेक्शन जुड़ा हुआ पाया गया तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया