गर्दन व सिर में बका मारकर किया मरणासन्न


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

- आरोपी पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

कोंच(जालौन): एक युवक की गर्दन व सिर में बका मारकर उसे मरणासन्न स्थिति में पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पड़री निवासी घनश्याम पुत्र ठाकुरदास ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गत रोज सोमवार की शाम करीब पौने 8 बजे उसके भतीजे श्यामजी पुत्र खेमराज के मोबाइल फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। फ़ोन करने वाले व्यक्ति ने गांव से बाहर मुख्य सड़क पर स्थित भारत पेट्रोल पंप पर भतीजे को बुलाया। भतीजा जैसे ही पेट्रोल पंप पर पहुंचा तभी वहां घात लगाए बैठे मोहित पटेल उर्फ धांशू पुत्र स्व प्रह्लाद निवासी ग्राम उजियारपुरा थाना पूंछ जिला झाँसी ने अपने दो अन्य अज्ञात साथियों के साथ मिलकर भतीजे को पकड़ लिया और गाली गलौज करने लगे। भतीजा जब तक कुछ समझ पाता, इसी दरम्यान मोहित ने पीछे से भतीजे की गर्दन व सिर पर तेज धारदार बका से प्रहार कर दिया। बका से प्रहार होने पर उसका भतीजा चीखता हुआ लहूलुहान हालत में नीचे जमीन पर गिर पड़ा। हो हल्ला सुनकर पेट्रोल पंप के कर्मचारी भाग कर मौके पर आए तो मोहित जान से मारने की धमकी देकर साथियों संग भाग गया। घनश्याम ने बताया कि घायलावस्था में भतीजे को पहले सीएचसी फिर जिला अस्पताल उरई ले जाया गया जहां गंभीर हालत देख उसे कानपुर हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसकी हालत अभी भी मरणासन्न की बनी हुई है। उक्त मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी मोहित के खिलाफ दफा 323, 307, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। फिलहाल जानलेवा हमले का कोई ठोस कारण अभी सामने नहीं आ सका है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया