पत्थर मार कर फोड़ दिया सिर, पुलिस से शिकायत
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। पत्थर से हमला कर सिर फोड़ देने की घटना को लेकर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत करते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के भेंड़ गांव निवासी आकाश खटिक पुत्र अखिलेश ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि रविवार की रात 11 बजे के आसपास वह गांव में ही जसवंत कुशवाहा के घर शादी की दावत खाने गया था तभी गांव का ही एक युवक अपनी पत्नी के साथ वहां पर आया और दोनों उसके साथ गाली गलौज करने लगे। उसने इसका विरोध किया तो उन दोनों ने उसे लात घूसों से बुरी तरह मारापीटा और फिर महिला ने वहां पड़ा एक पत्थर उठाकर उसके सिर में मार दिया जिससे उसके सिर से खून बहने लगा और वह बेहोश हो गया। आकाश ने प्रार्थना पत्र में बताया कि शोरगुल सुनकर मौके पर कुछ ग्रामीण आ गए जिन्होंने घटना का विरोध किया तो युवक के साले ने धक्का मुक्की शुरू कर दी तथा जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। आकाश ने उक्त आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है, पुलिस घटना की जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें