सभी शिक्षक गृह भृमण कर बच्चो की संख्या बढाये--ए बी एस ए


जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट

जालौन। सभी प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को नियमित भ्रमण कर विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाकर पाठ योजना के आधार पर शिक्षण कार्य करना है। यह बात खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह ने ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में उपस्थित परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से कही।  ब्लॉक संसाधन केंद्र पर प्रधानाचार्यों के साथ आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में स्टेट रिसोर्स ग्रुप के सदस्य अभिलाष तिवारी ने आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित स्विफ्ट चैट एप्लीकेशन के उपयोग के बारे में बताते हुए कहा कि इस एप में दिए गए चैट बोट का प्रयोग करके शिक्षक शिक्षण की गुणवत्ता को बढ़ा सकते हैं। प्रोजेक्ट आइ स्मार्ट और दीक्षा एपप के प्रभसावी उपयोग पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित शिक्षकों को स्विफ्ट चैट बोट एप को डाउनलोड कराया गया। एकेडमिक रिसोर्स पर्सन अमित गुप्ता ने कक्षा एक से तीन तक पाठ योजना तैयार करना, प्रभावी शिक्षण, वार्षिक व साप्ताहिक आंकलन ट्रैकर आदि को भरने से संबंधित जानकारी शिक्षकों को दी। एआरपी कृष्ण कमार, व संदीप श्रीवास्तव ने शारदा एप के उपयोग के बारे में जानकारी दी। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह ने विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के संबंध में सुझाव देते हुए नियमित गृह भ्रमण करने के लिए कहा। इस मौके पर लालजी, जावेद, अरविंद, वंदना आदि शिक्षक मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया