कबड्डी प्रतियोगिता मे लौना ने इटहिया टीम को पछाडा


जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट

०-श्री बाराही देवी मेला मे आयोजित किया गया यह आयोजन

जालौन।श्री बाराही देवी मेला विकास प्रदर्शनी में सोमवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की 8 टीमों ने भाग लिया। लोना तथा इटहिया के बीच फाइनल मुकाबले में लोना की टीम ने इटहिया की टीम को पछाड़कर विजेता बनी। सभी विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को नगर पालिका द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा ट्रैकसूट देकर उन्हें सम्मानित किया गया। मेला के आयोजन में कबड्डी प्रतियोगिता वालीबाल दंगल आदि कार्यक्रम पूर्व में संचालित होते आ रहे हैं। इन कार्यक्रमों के आयोजन के बिना मेला का कार्यक्रम अधूरा माना जाता है। मेला का समापन दंगल प्रतियोगिता के साथ किया जाता है। सोमवार को मेले में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नगर क्षेत्र से 8 टीमें अटागांव,प्रतापपुरा,शहजादपुरा,
इटहिया लोना ए लोना बी आदि टीमों ने भाग लिया जिसमें प्रतापपुरा तथा लोना के बीच मैच हुआ तथा इटहिया सुलखना के बीच मैच आयोजित किया गया। जिसमें प्रतापपुरा इटहिया लोना तथा अटागांव विजय हुआ।इन्हीं टीमों के बीच सेमीफाइनल खेला गया जिसमें इटहिया तथा लोना टीम विजय हुए।दोनों विजय टीमों के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें लोना टीम ने इटहिया टीम को पछाड़कर विजयश्री प्राप्त की। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सीमा तोमर एसआई देवेंद्र सिंह ने सभी विजेता तथा उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें प्रोत्साहित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया