जालौन मे जनसुविधा केंद्र संचालक भी हुआ साइबर ठगी का शिकार
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
०-संचालक का खाता हुआ सीज
जालौन।साइबर ठगी अब जन सुविधा केंद्रों पर भी हुए हावी। नगर के एक जन सुविधा केंद्र पर साइबर ठगी का शिकार हुआ संचालक। अज्ञात व्यक्ति के झांसे में आकर संचालक का खाता हुआ सीज पीड़ित संचालक ने इसकी शिकायत कोतवाली में की। तहसील के बाहर शाहिद नेट प्वाइंट के नाम से संचालन कर रहे जन सुविधा केंद्र संचालक शाहिद मंसूरी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि सोमवार को उसके पास एक अज्ञात फ्रॉड व्यक्ति केंद्र पर आया और उसने कहा कि मुझे नगद रूपों की आवश्यकता है तथा मैं आपके फोन पे पर रुपए भिजवा रहा हूं।आप मुझे अपना कमीशन काटकर रुपए दे दो।उसकी बातों में आकर मैंने अपना नंबर उसे बता दिया जिस पर उक्त व्यक्ति द्वारा कहीं से तीन बार पैसे डलवाए गए जिसमें एक बार पचास हजार तथा दूसरी बार 35 हज़ार तथा तीसरी बार मे 30 हजार कुल मिलाकर 1 लाख्15 हजार उसके खाते में आए। रुपए आ जाने के बाद उसने पूछा कि मेरी धनराशि आ गई है तो मैंने उसे बताया कि आप की धनराशि आ चुकी है आप ले लो। मैंने अपना कमीशन काटकर उक्त धनराशि उसी को दे दी।लेकिन कुछ ही समय बाद एक मैसेज आया कि आपका खाता सीज किया जाता है।आपके खाते में कहीं से साइबर ठगी के द्वारा धनराशि निर्गत की गई है। इस कारण आपका खाता सीज किया जाता है। बैंक खाता सीज होने पर उसके कारोबार पर असर आ रहा है। पुलिस ने पीड़ित संचालक की तहरीर लेकर मामला दर्ज कर उक्त मामले की जांच शुरू कर दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें