भेंड़ में पीस कमेटी की बैठक में बोले कोतवाल, शांति और सद्भाव से मनाएं त्योहार
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। होली और शब-ए-बारात त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने को लेकर भेंड़ चौकी पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें भेंड़ समेत आसपास के अन्य गांवों के ग्रामीणों की मौजूदगी के बीच कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक ने कहा कि प्रेम, सद्भाव व आपसी भाईचारे के साथ सभी लोग मिलकर त्योहार मनाएं। किसी पर जबरन रंग न डालें और किसी की भावनाओं को आहत करने वाला कोई कार्य न करें। उन्होंने कहा, डीजे पर ज्यादा हुड़दंग करने से बाज आएं। जुआ, शराब जैसे अवैध कार्य होने की सूचना पुलिस को तत्काल दें ताकि समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ समय रहते कार्रवाई अमल में लाई जा सके। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने शांति और सुरक्षा की दृष्टि से अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी रखे। इस दौरान चौकी प्रभारी शिवनारायण वर्मा, प्रधान माताप्रसाद वर्मा, प्रधान रवा मुलायम सिंह, सत्येंद्र गुर्जर दिक्कू सहित करीब आधा सैकड़ा ग्रामीण उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें