दुर्घटना में घायलों को बजरंग दल जिला सह संयोजक ने पहुंचाया अस्पताल


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

कोंच। उरई रोड पर मार्ग दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया जिसे उरई से कोंच लौटते समय बजरंग दल जिला सह संयोजक ने एंबुलेंस कॉल कर अस्पताल पहुंचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार महंत नगर कोंच निवासी शीलू कुशवाहा रविवार की रात अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर कोंच लौट रहा था तभी कुसमी गांव के समीप मार्ग दुर्घटना में शीलू व उसका साथी सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घटना के समय मौके से गुजर रहे कोंच निवासी बजरंग दल के जिला सह संयोजक आकाश उदैनिया ने वहां रुककर घायलों की जानकारी ली और तत्काल 108 एंबुलेंस बुलाकर दोनों को जिला अस्पताल उरई में भर्ती करवाया। फिलहाल घायल शीलू व उसके साथी को समय से उपचार मिल जाने से दोनों की हालत ठीक बताई जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया