प्रधानाध्यापक के प्रयासों से बदली विद्यालय की तस्वीर

 



माधौगढ़ जालौन कन्या प्राथमिक विद्यालय वावली विकास खंड कुठौंद में इंचार्ज प्रधानाध्यापक देवेंद्र सिंह के प्रयासों से आज विद्यालय की तस्वीर बदल गई है। विद्यालय में नित नए प्रयोग और नवाचारों से जहां शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो गया हैं वहीं विद्यालय में प्राप्त धन का सदुपयोग से विद्यालय के भौतिक स्वरूप में भी परिवर्तन किया गया। विद्यालय प्रांगण में खूबसूरत फुलवारी, झूले बच्चों का मन मोह लेते हैं वहीं प्रिंट रिच कक्षा कक्ष की दीवारें बच्चो को ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान कर रही हैं। आज विद्यालय में सभी कक्षा कक्ष में दो दो पंखें, इन्वर्टर, स्मार्ट टीवी प्रोजेक्टर से लैस विद्यालय,  विद्यालय में बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था से निजी विद्यालय को मात देता हुआ नजर आ  रहा है। गत वर्ष प्रधानाध्यापक और विद्यालय के शिक्षक साथियों की मेहनत पर सामुदायिक सहयोग के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रेखा विकल प्रजापति जी द्वारा एक स्मार्ट टीवी भेंट की गई । विद्यालय के प्रधानाध्यापक से हुई वार्ता पर उन्होंने अवगत कराया कि शासन की मंशा के अनुरूप विद्यालय में निपुण भारत मिशन का कार्य विधिवत गतिमान है और जुलाई 2023 तक विद्यालय को निपुण बनाने के लिए समस्त स्टाफ दृढ़ संकल्पित है। वर्तमान में विद्यालय में प्रधानाध्यापक के अलावा एक सहायक अध्यापक गिरिंद्र कुमार , और दो शिक्षा मित्र  अखिलेश कुमार, विनोद कुमार भी कार्यरत  हैं जिनका योगदान भी विद्यालय को निपुण बनाने में प्रसंशनीय हैं। प्रधानाध्यापक की कार्यशैली से प्रभावित होकर ग्रामीण और एसएमसी के सदस्य भी अपनी स्वेच्छा से विद्यालय में सहयोग करते रहते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया