कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

कोंच(जालौन): नगर के महन्तनगर क्षेत्र में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पहुंचकर एसडीएम, बीडीओ एवं बीईओ ने संयुक्त रूप से निरीक्षण कर व्यवस्था परखी और वहां मौजूद छात्राओं से उनकी समस्या जानी, साथ ही भोजन की गुणवत्ता भी जांची।
एसडीएम कृष्णकुमार सिंह, बीडीओ विपिन कुमार सिंह एवं नगर शिक्षा अधिकारी शैलजा व्यास ने विद्यालय का निरीक्षण करते हुए शौंचालय व बाथरूम सहित कक्षों में साफ सफाई, प्रकाश, दरवाजे, खिड़की, पंखे, बेडशीट आदि की व्यवस्था देखी। वहीं एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने रसोई घर में रखी दाल चावल की गुणवत्ता देखी और छात्राओं के लिए बनाये गये भोजन को चखा। हालांकि उन्हें खाने की गुणवत्ता सही मिली लेकिन साफ सफाई में थोड़ी बहुत कमी नजर आने पर उन्होंने विद्यालय की वार्डन वंदना वर्मा को निर्देशित किया कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। अधिकारियों ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं से बात भी की और उनकी समस्याएं जानी। अधिकारियों ने छात्राओं से पढ़ाई का स्तर जानने के लिए सवाल जबाब भी किये। विद्यालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों ने वार्डन से जानकारी ली।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया