किसानों को जैविक खेती के फायदे बताएंगी बसुंधरा बहुएं
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। जैविक कृषि विस्तार योजना के अंतर्गत हरियाली कृषि विकास संस्थान की ओर से एक दिवसीय बसुंधरा बहु प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सोमवार को विकास खंड कार्यालय में किया गया जिसमें संस्थान के जिला प्रबंधक कुलदीप सिंह चौहान ने गांवों में नियुक्त की गईं बसुंधरा बहुओं को जैविक खाद के प्रति प्रशिक्षित किया। उन्होंने बताया कि जैविक खाद किसान स्वयं तैयार कर सकते हैं। उनका कार्य है कि वह किसानों को जैविक खाद से तैयार होने वाली फसलों के लाभ बताएं और उन्हें प्रेरित करें कि वह रासायनिक खाद का प्रयोग न कर जैविक खाद का प्रयोग करें। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी मुन्नालाल ने कहा कि रासायनिक खाद के प्रयोग से धीरे धीरे धरती बंजर हो रही है, आने वाले दिनों में बंजर भूमि में किसी भी फसल की पैदावार नहीं हो सकेगी। जैविक खाद भूमि की उर्वरक शक्ति को बढ़ाने का कार्य भी करती है। इस मौके पर ललित कुमार, जय सिंह, धर्मेंद्र कुशवाहा, ग्राम प्रधान आनंद पचौरी, गोपालदास आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें