8माह बाद भी नही बन पाई उरगांव की सडक
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
०-इस सडक पर पडने दर्जनो गांव के लोगो को परेशानियों का करना पड रहा सामना
जालौन। नगर से उरगांव होकर सिहारी पड़ैया तक जाने वाले संपर्क मार्ग को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्माण के लिए चुना गया था। 8 माह बीतने के बाद भी सड़क पर खुदाई व गिट्टी डालने का कार्य चल रहा है। महीनों से लोगों को उक्त मार्ग से होकर आने जाने में दिक्कत हो रही है। फिर भी कार्य में तेजी नहीं आ रही है। ग्रामीणों ने उक्त मार्ग का निर्माण अतिशीघ्र पूरा कराने की मांग डीएम से की है नगर से उरगांव सिहारी पड़ैया होकर सिहारी दाउदपुर को जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था। मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण आसपास के गांवों के लोग को दिक्कत हो रही थी। पिछली वर्ष नगर जालौन से सिहारी पडैया के आगे माइनर तक लगभग 9 किमी मार्ग को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत चुना गया था। ग्राम गूढ़ा, उरगांव, सिहारी पडैया, शेखपुर खुर्द, करनपुरा, सिहारी दाउदपुर आदि गांवों को जाने वाले इस मार्ग के निर्माण कार्य की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग खंड 2 द्वारा मेसर्स सत्यम एसोसिएट उरई को दी गई थी। कार्यदायी संस्था ने 427. 46 लाख की लागत से बनने वाले मार्ग का निर्माण कार्य 4 मई 2022 से शुरू कर दिया था। इसका निर्माण एकवर्ष में पूरा होना है। निर्माण शुरू हुए 8 माह से ज्यादा का समय बीत चुका है। इसके बाद भी इस मार्ग पर अभी खुदाई व गिट्टी डालने का काम चल रहा है। इसी मार्ग पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गूढ़ा, श्रीबजरंग इंटर कालेज उरगांव, सेठ वीरेंद्र कुमार महाविद्यालय गूढ़ा न्यामतपुर, सेठ वीरेंद्र कुमार पब्लिक स्कूल आदि संचालित हैं। स्कूल होने के कारण बच्चों का आना जाना भी रहता है। वहीं तहसील मुख्यालय होने के चलते ग्रामीणों का भी नगर में आना जाना लगा रहता है। इसके बाद भी समय से काम पूरा होता नहीं दिख रहा है। निर्माण कार्य धीमा होने तथा सड़क पर गिट्टी डली होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। वाहन चालक सड़क पर पड़ी गिट्टी पर गिरकर आए दिन चुटहिल हो रहे हैं। ग्रामीण रामकुमार, कौशल किशोेर, महेंद्र, विनोद आदि ने डीएम से मांग की है सड़क निर्माण का कार्य जल्द पूरा कराया जाए ताकि ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत न हो।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें