तिपहिया लोडर पर हाथ साफ कर गए चोरों ने, 6 किमी दूर क्षतिग्रस्त हालत में छोड़ा


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

कोंच। कुछ चोर भी अजीब किस्म के होते हैं, पहले चोरी करते हैं फिर चोरी किया हुआ माल लौटा जाते हैं। ऐसा ही एक वाकिया पेश आया है लौना गांव में जहां रात के अंधेरे में चोर एक तिपहिया लोडर चुरा ले गए लेकिन सुबह वह लोडर करीब छह किमी दूर बस्ती गांव में सड़क किनारे क्षतिग्रस्त हालत में खड़ा हुआ मिल भी गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौना निवासी सतीश पुत्र कैलाश अपने तिपहिया लोडर यूपी 93 सीटी 0138 से सामान ढोने का धंधा करता है। सतीश अपने लोडर को गांव में ही पूर्व प्रधान माधव पटेल के घर के बाहर सड़क किनारे खड़ा कर देता है। 26/27 फरवरी की रात चोर उक्त लोडर वहां से चुरा ले गए। सुबह सतीश ने देखा तो लोडर गायब था। काफी खोजबीन करने पर भी जब लोडर का पता नहीं चला तो वह इसकी शिकायत करने कोतवाली जा रहा था तभी उसे कुछ लोगों द्वारा बताया गया कि लोडर लौना से छह किमी दूर बस्ती गांव में सड़क किनारे क्षतिग्रस्त हालत में खड़ा हुआ है। सतीश ने मौके पर जाकर देखा तो लोडर के इंजन का निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त था और शीशे आदि भी टूटे हुए पड़े थे। अंदाजा लगाया जा रहा है कि उक्त लोडर ले जाते समय पलट गया होगा और फिर स्टार्ट न होने पर चोर उसे वहीं छोड़कर भाग गए हों। बहरहाल, उक्त घटना को लेकर सतीश ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया