जिला न्यायालय में 13 अधिवक्ताओं ने किया रक्तदान



उरई सोमवार को जिला न्यायालय में रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमे 13 अधिबक्ताओ ने रक्तदान किया   जिला बार संघ अध्यक्ष उदय शंकर द्विवेदी व जिला महासचिव उपेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विश्व दीप राव  मगलेश गोविंद सिंह सोनू कुमार विनीत यादव शोबरन कुशवाहा  अलोक दिक्षित नजीर खान अरविंद सिंह  पुष्यराज अमिबल चरण चतुर्वेदी  भरत रमनानी  आदि लोगों ने रक्तादान किया  उदय शंकर द्विवेदी ने बताया कि  रक्तदान ऐसा दान  है जिसके लिए  धन की नही मानसिकता की आवश्यकता  होती है  विश्वदीप राव ने कहा है कि जिंगदी में व्यक्ति को एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए    विनीत यादव ने बताया की रक्तदान में आपातकाल में लोगों को नया जीवन प्रदान करता है   सोबरन कुशवाहा ने बताया कि  रक्तदान करने के लिए युवा वर्ग को विशेष रुप से आगे आना चाहिए   भरत रमनानी ने बताया की रक्तदान देने से मनुष्य की अलग पहचान बनने के साथ साथ मानसिकता को भी शान्ति मिलती है मगलेश ने बताया है कि रक्तदान करने से शरीर मैं खून की गति तेजी से बढ़ती है और शरीर भी ठीक रहता है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया