तमंचे के साथ युवक को पुलिस ने दबोचा

कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच(जालौन): कोतवाली पुलिस ने एक युवक को तमंचा व कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर लिया। मामले के मुताबिक मंगलवार को तड़के करीब साढ़े 3 बजे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक, संजय पाल, सुनील सैनी, कॉन्स्टेबल बृजेन्द्र कुमार व सुमित कुमार के साथ रात्रि गश्त कर रहे थे तभी उन्हें नहर के समीप एट तिराहे पर पल्सर बाइक यूपी 92 एएच 3395 पर सवार एक युवक संदिग्ध अवस्था में खड़ा हुआ नजर आया। पुलिस टीम ने उक्त युवक को पकड़कर जब उसकी जामातलाशी ली तो उसके पास से 12 बोर का एक देशी तमंचा व 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूंछतांछ में उसने अपना नाम बाबू कुशवाहा पुत्र रामरतन निवासी परिहार पुरा कस्बा नदीगांव बताया। पुलिस ने उक्त बाबू कुशवाहा के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।