राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर शांति पाठ किया कांग्रेसियों ने


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

कोंच। सत्य और अहिंसा का रास्ता अख्तियार कर देश को आजाद कराने में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज ही के दिन 30 जनवरी 1948 को हत्या कर दी गई थी। उनके शहादत दिवस पर नगर कांग्रेस कमेटी ने पार्टी कार्यालय पर झंडारोहण किया और शांति पाठ कर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।

निवर्तमान पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा की अध्यक्षता में संयोजित किए गए कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के आदर्शों और सिद्धांतों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। महात्मा गांधी को देशवासी कभी विस्मृत नहीं कर सकते। वे न केवल भारत के बल्कि सार्वभौम नेता हैं और विश्व पटल पर आज गांधीवाद को आत्मसात करने की होड़ लगी है। इस दौरान पार्टी नगर अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी, अखिल वैद, जफर बाबू, रामकिशोर पुरोहित, विनोद कुशवाहा, अवधेश झा, अनिल पटेरिया, शकील अहमद, कासिम मंसूरी, सुरेश कुमार, अमन तिवारी, बबलू दुवे, श्रीनारायण दीक्षित, मोहम्मद जाहिद, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया