मटर की रोमिंग करने आये मजदूर की बाइक चोरी
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
जालौन। मटर की रोमिंग कराने आये मजदूर की मोटर साइकिल को अज्ञात चोरो ने गांव के तालाब से चुराई। बाहन स्वामी ने इसकी शिकायत कोतवाली मे की।
सिमरिया निवासी नरेश पुत्र कालीचरन ने कोतवाली मे तहरीर देते हुये बताया। कि वह नारायन पुरा मे मटर की रोमिंग करने की मजदूरी करने रविवार को सुबह आया था। उसने अपनी बाइक को गांव के तालाब पर खडी करके खेत मे रोमिंग करने चला गया। जब लौट कर आया तो देखा उसकी बाइक गायब थी। उसने काफी खोजबीन की। लेकिन उसका पता नही चल सका पुलिस ने तहरीर लेकर अज्ञात चोर की तलाश शुरु की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें