महेबा ब्लाक की ग्रामीण पत्रकार एसोसिएन की कमान मोहित शर्मा के हाथ


जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट

जालौन।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएन जालौन के महेवा ब्लाक से मोहित शर्मा को अध्यक्ष बनाया गया। जिला अध्यक्ष ने सभी पत्रकारों की सहमति पर उन्हें मनोनीत कर संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जालौन के जिला अध्यक्ष गंगाराम चौरसिया ने महेवा ब्लाक के न्यामतपुर में पत्रकारों की एक बैठक कर पत्रकारों की समस्याओं को सुना तथा उनके साथ विचार-विमर्श भी किया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकारों के हितों में वह हमेशा तत्पर रहेंगे। किसी प्रकार की कोई भी परेशानी या कोई उत्पीड़न कर रहा हो तो उसकी सूचना जरूर दें। वह हमेशा पत्रकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार हैं।इस मौके पर क्षेत्र के तकरीबन 2 दर्जन से अधिक पत्रकारों ने जिलाध्यक्ष का माला पहना कर स्वागत किया और उन्हें आश्वासन दिया कि हम आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है। इस दौरान सभी पत्रकारों ने एकमत होकर महेवा ब्लाक से मोहित शर्मा को ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया। सभी पत्रकारों की सहमति पर जिलाध्यक्ष ने मोहित शर्मा को ब्लॉक क्षेत्र के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया तथा उन्हें संगठन को और मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर रामाआसरे त्रिवेदी ओपी तिवारी बृजमोहन चतुर्वेदी संदीप शर्मा खुल्ला उमेश विश्वकर्मा जरारा राम मोहन यादव न्यामतपुर जीवन यादव चुर्खी, सलमान हरदोई राजा, नरेश जरारा हरिश्चंद्र भदोरिया, विजय करण बाबई, बालमुकुंद प्रजापति के अलावा नीरज श्रीवास्तव सुनील श्रीवास्तव बृजेश उदैनिया आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया