खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल शर्मा की टीम द्वारा कालपी में खाद्य पदार्थो के लिए नमूने
कालपी (जालौन) जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य पदार्थो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत नगर मे खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने टीम के साथ चार लोगो के खाद्य पदार्थो के नमूने लिए तथा आवश्यक निर्देश भी दिये जानकारी के अनुसार मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल शर्मा ने टीम के साथ कालपी बाजार का भ्रमण कर व्यापारी / दुकानदारों उदय,धीरज,आदि चार लोगो के यहां से खाद्य पदार्थो के नमूने लिए तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये ! वही नमूने लिए जाने पर बाजार मे हडकम्प मच गया तथा अनेक दुकानदार इधर,उधर भागते नजर आये ! इसी तरह उन्होंने कई दूधियों को रोककर लाइसेंस की जानकारी ली तथा लाइसेंस वनवाये जाने की हिदायत दी है*!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें