जालौन सेवा समिति द्वारा चुनरी पद यात्रा के भक्तो को प्रसाद तथा जलपान बितरण कर उनका स्वागत किया गया


जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट

जालौन।जालौन सेवा समिति द्वारा ए वन स्वर्णा गेस्ट हाउस उरई रोड पर 151मीटर चुनरी एंव251कलश पद यात्रा मे शामिल समस्त श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण एवं जल वितरण किया गया।इस दौरान समिति के संस्थापक रामराजा निरंजन (ब्लॉक प्रमुख ), संरक्षक  शशिकांत द्विवेदी,ओमकार निरंजन, मृदुल पाटकार, समिति के अध्यक्ष रामशरण विश्वकर्मा,(महामंत्री),अतुल हर्षे गौरीश द्विवेदी,संजू साहू, शैलू शिवहरे, श्री मनीष प्रजापति, डॉ०आलोक गुर्जर,शिवाकांत मिश्रा, रामनारायण शिवहरे,संजीव निरंजन,कबीर निरंजन (ए वन स्वर्णा गेस्ट हाउस),कमलेश, विपुल दीक्षित,वैभव अग्रवाल, अरविंद गुप्ता (बीनू),राघवेंद्र विशाल राठौर,कौशलेंद्र सिंह राजावत,विनय श्रीवास्तव, श्री मोंटू मिश्रा,सत्यम राठौर,श्यामू राठौर,विजय,नीरज तिवारी,रामजी पोरवाल (मेडिकल वाले), आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया