परिजन ही नहीं करने दे रहे हैं घर का पक्का निर्माण, पुलिस से की शिकायत
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। आवास के लिए सरकारी इमदाद भले ही मिल गई हो लेकिन निर्माण में अपने ही अड़ंगा बन गए जिसके चलते मामला पुलिस तक जा पहुंचा। परिजनों पर घर का पक्का निर्माण कार्य न करने देने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
मोहल्ला गांधीनगर निवासी कांतिदेवी पत्नी रामनरेश, रमला देवी पत्नी स्व. राजेश व राहुल ने सोमवार को सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उन लोगों के कच्चे घर बने हुए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के घरों का निर्माण करने के लिए विभाग द्वारा धनराशि भी जारी कर दी गई है लेकिन घर के ही सदस्य निर्माण नहीं होने दे रहे हैं। इसके पीछे बहाना अभी तक बंटबारा न होने की आड़ रहे हैं। उक्त लोग उन्हें तो गाली गलौज कर धमका रहे हैं जबकि खुद पक्के घरों में रह रहे हैं और पैतृक जमीन पर कब्जा किए हुए हैं। पीड़ित महिलाओं ने मामले को लेकर सीओ से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें