क्रमिक अनशन कर सीएम को मांग पत्र भेजा वकीलों ने


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

* बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर तहसील परिसर में क्रमिक अनशन पर बैठे वकील 

कोंच। सरकार द्वारा कान नहीं दिए जाने से खफा वकील सोमवार को गर्जना करते हुए अपनी मांगों को लेकर क्रमिक अनशन पर जा बैठे। यह अनशन यूपी बार काउंसिल के आह्वान किया गया और सीएम को संबोधित मांग पत्र नायब तहसीलदार को दिया।
बार एसोसिएशन कोंच के अध्यक्ष हरीसिंह निरंजन की अगुवाई में तहसील परिसर में जुटे वकीलों ने अपनी मांगों को लेकर क्रमिक अनशन किया। नायब तहसीलदार को दिए गए ज्ञापन में वकीलों ने कहा कि बार काउंसिल ऑफ उप्र के अध्यक्ष मधुसूदन त्रिपाठी ने अगस्त 2022 में वकीलों के हितार्थ छह सूत्रीय ज्ञापन सीएम को दिया था जिसको लेकर सरकार के स्तर पर अभी तक कुछ नहीं हुआ है। अधिवक्ताओं की मांग है कि प्रदेश के सभी वकीलों के लिए 5 लाख रुपए तक मुफ्त चिकित्सा बीमा किया जाए और इसे आयुष्मान कार्ड से जोड़ा जाए। इसके अलावा उप्र अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति लखनऊ में मृतक वकीलों के लंबित दावों के यथाशीघ्र भुगतान किए जाने, जिलों में वकीलों के चैंबर्स का निर्माण कराए जाने, वकील व पत्रकार की मृत्यु पर एक समान धनराशि दिए जाने, 60 वर्ष से अधिक आयु के करीब 40 हजार वकीलों के लिए पेंशन योजना लागू किए जाने, एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की मांग वकीलों ने ज्ञापन के माध्यम से की। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीसिंह निरंजन, महामंत्री नरेंद्र पुरोहित, ओमप्रकाश अग्रवाल, केके श्रीवास्तव, पुरुषोत्तमदास रिछारिया, मोहम्मद अफजाल खान, जितेंद्र सिंह गुर्जर, विनोद निरंजन, रामवीर सिंह गुर्जर, शशांक मोहन श्रीवास्तव, रामबिहारी दुवे, ओमशंकर अग्रवाल, केबी निरंजन, विनोद अग्निहोत्री, संतोष अग्रवाल, अवधेश कुमार द्विवेदी, राजेंद्र जाटव, मनोज दूरवार, श्रीराम गुप्ता, मनोज गुप्ता, लालजी सिंह गुर्जर, दीनानाथ निरंजन, राघवेंद्र निरंजन, शशिकांत सोनी, सौरभ कुमार मिश्रा, जितेंद्र कुमार, इंद्रजीत सिंह राठौर, अवधेश कुमार चौधरी, माताप्रसाद अहिरवार, योगेंद्र अरूसिया, कौशल किशोर, हरी प्रकाश सोनी, राकेश यादव, अर्पित श्रीवास्तव, दिनेश कुमार, मनोज कुमार, अंकित कुमार आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया