रास्ते मे सीढी बनाये जाने पर हुआ विवाद
जालौन। आम रास्ते पर सीढ़ी बनाकर कब्जा करने की शिकायत करने से नाराज पड़ोसी ने भाइयों के साथ गाली, गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहाव निवासी उमेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके सामने पड़ोसी आम रास्ते पर कब्जा कर सीढ़ी बना रहे थे। जब उन्होंने पड़ोसी को आम रास्ते पर सीढ़ी बनाने से मना किया तो वह नहीं माने। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। इससे नाराज पड़ोसी उसके साथ गाली, गलौज करने लगे। मना करने पर उन्होंने लाठी, डंडों से मारपीट शुरू कर दी। उसे बचाने आए भाई नरेंद्र के साथ भी मारपीट की। जिसमें दोनों को चोटें आई हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच शुरू की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें