खेत पर गयी महिला के मारी गोली,गुस्साये परिजनो ने लगाया जाम
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
०-एडीशनल एसपी ने मौके पर पहुच कर जाम खुलवाया
जालौन।खेत पर गयी महिला के तंमचा मारकर घायल किये जाने से गुस्साये परिजनो और मुहल्ले बासियो ने मंडी गेट के सामने लगाया जाम जिससे कई घंटो यातायात रहा बाधित।एडीशनल के आने बाद गुस्साये परिजन हुये शांत।
मुहल्ला रावतान निवासी कुसमा देवी पत्नी मुहर सिंह उम्र लगभग 60बर्ष मंगलवार को अपने घर से शाम चार बजे के आसपास लौना मौजा स्थित खेत पर गयी थी।तभी खेत पर पहले से मौके की तलाश मे खडे एक युवक ने जब उसे देखा तथा महिला ने उस युवक से पूछा कि तुम यहा कैसे खडे हो। उक्त युवक ने तभी तंमचा निकाल कर गोली मार दी। जिससे वह महिला गंभीर रुप से घायल हो गयी। रास्ते से निकल रहे राहगीरो ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया। लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हे जिला अस्पताल के लिये रिफर किया। जब इसकी सूचना परिजनो तथा मुहल्ले बालो को हुई तो उन्होने मंडी गेट के सामने जाम लगा दिया। घायल महिला के परिजनो को स्थानीय पुलिस द्वारा समझाने का प्रयास किया गया लेकिन गुस्साये परिजनो ने उनकी एक नही सुनी। तब एडीसनल एसपी असीम चौधरी ने मौके पर आकर गुस्साये परिजनो को समझाया। तब कही जाकर लोगो ने जाम खोला और यातायात शुरु हो पाया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें