कालपी कालिज कालपी की छात्राओं ने जागरुकता रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों के लिए किया जागरुक
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी (जालौन) सड़क सुरक्षा पखवाड़ा को लेकर के कालपी कॉलेज कालपी के छात्र छात्राओं ने विद्यालय की अध्यापकों के साथ नगर एक जागरूकता रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों के लिए जागरूक किया गया।मंगलवार को कालपी कॉलेज कालपी के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय से सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत एक जागरूकता रैली निकाली गई जो नगर के मुख्य बाजार होते हुए मुन्ना फुल पावर चौराहे पर समाप्त हुई इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं ने सड़क से निकल रहे चार पहिया वाहनों व दोपहिया वाहनों को यातायात नियमों के बारे में बताते हुए हेलमेट लगाने तथा दो सवारी मोटरसाइकिल में चलने इंडिकेटर का प्रयोग करने तथा यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हुए सुरक्षित यात्रा करने कि लोगों से अपील की तथा जागरूक किया।इस दौरान कालपी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह,प्राचार्य सूर्य नारायण सिंह,डॉक्टर डीपी सिंह,डॉक्टर सुधा गुप्ता,डॉ मधु प्रभा तिवारी,डॉ विनीत चतुर्वेदी,कीर्ति पुरवार,डॉ नीलिमा निगम,विवेक निगम,आनंद चौधरी,सोम सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें