85.48 प्रतिशत वोट डाले गए तहसील के तीन बूथों पर
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ मतदान
कोंच। प्रयागराज झांसी खंड शिक्षक क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य चुनाव के लिए सोमवार को तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गया। कोंच तहसील क्षेत्र में तीन पोलिंग सेंटर बनाए गए थे जिन पर निर्धारित समय शाम चार बजे तक 85.48 प्रतिशत वोट पड़े। क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन ने सुबह ही विकास खंड कोंच स्थित पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाल लिया था। सीडीओ अभय कुमार श्रीवास्तव के अलावा एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह, सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी, तहसीलदार आलोक कुमार कटियार आदि पोलिंग बूथों का जायजा लेते रहे। विकास खंड कोंच बूथ पर 236 के सापेक्ष 211 वोट पड़े जबकि विकास खंड नदीगांव में 53 के सापेक्ष 35 तथा पिरौना के श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज में बनाए गए बूथ पर 28 के सापेक्ष 25 वोट डाले गए। सेक्टर मजिस्ट्रेट ईओ पवन किशोर मौर्य लगातार बूथ पर डटे रहे। कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक, अतिरिक्त निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर बारेलाल आजाद सहित तमाम दरोगा और सिपाही सुरक्षा में तैनात रहे। मुख्य मुकाबला शिक्षक संघ के सुरेश त्रिपाठी, लालमणि द्विवेदी, सपा के एसपी सिंह पटेल, भाजपा के डॉ. बाबूलाल तिवारी के बीच ही नजर आया। ज्यादातर उम्मीदवारों के समर्थक फट्टों पर जमे रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें